संभल: यातायात माह के तहत जागरूकता रैली निकाली गई


संभल:- जनपद संभल की चंदौसी में स्थित एसएम इंटर कॉलेज में यातायात माह के तहत एनसीसी एवं स्काउट के छात्र-छात्राओं के साथ एक रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।इस मौके पर जागरूकता रैली को पुलिस अधीक्षक संभल यमुना प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर नगर में रवाना किया।इस जागरूकता रैली के विषय मे पुलिस अधीक्षक संभल यमुना प्रसाद ने कहा कि लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ एक जागरूकता रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों  के प्रति जागरूक किया गया और उनसे दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और कार चलाते समय सीट बेल्ट प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई गई।



संभल ब्यूरो:- सरफराज अंसारी