सटरिंग गोदाम में लगी आग लाखों का हुआ नुकसान


इटावा:- जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम केस्त के निकट नगला अर्जुन वाली रोड पर एक सटरिंग गौदाम भीषण आग लग गई जिससे उसमे रखा सामान जलकर राख हो गया इस आग से लाखो रूपये का नुकसान हुआ है। इस घटना की तहरीर बादी ने उपजिलाधिकारी को दी है जिसमें उसमें मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है।


विवरण के अनुसार भगवानदास पुत्र स्व0 चन्द्रप्रकाश बघेल का खुशी सटरिंग के नाम से नगला अर्जुन रोड पर राधेश्याम भटटे के नजदीक एक गौदाम है बीती रात गौदाम मे अचानक आग लग गई इसकी जानकारी पीडित भगवानदास को रात के सवा 12 बजे हुई उसी समय बह अपनी बाइक से गौदाम तक पहुॅचा तो आग पूरी तरह गौदाम में फैल चुकी थी इसकी सूचना 100 नम्वर डाइल को पुलिस को दी कुछ ही समय पश्चात 100 नम्वर घटनास्थल पर पहुॅच गई इसके बाद फायर बिग्रेड की गाडी भी घटनास्थल पर आ गई जब तक आग वुझती तब तक सटरिंग का पूरा सामान जलकर राख हो गया इस घटना मे लाखो का सामान जल गया हे प्रार्थी ने उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु को प्रार्थना पत्र देकर गौदाम की मौके पर जांच कराने तथा मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है। 


इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक