बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी के शिक्षामित्र नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल बुद्धवार को नवागत डीएम नितीश कुमार को बुके देकर स्वागत किया। शिक्षामित्र नेताओं ने शिक्षामित्रो की समस्याओं से अवगत कराया। डीएम ने उनको आश्वस्त करते हुए कहा कि शिक्षामित्र शासन की मंशानुरूप अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें, वह उनके साथ है। बेसिक शिक्षा के स्तर को उठाने में सहयोग की अपील भी की। साथ ही कहा कि शिक्षामित्र संबंधी जो भी समस्याएं होंगी उनका समय से निस्तारण करा दिया जाएगा। मुलाकात करने वालों में संगठन के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह, जिलाअध्यक्ष डॉक्टर केपी सिंह, जिला महामंत्री कपिल यादव, निर्दोष चौहान, कुमुद केशव पांडे, हेत सिंह यादव, विजय चौहान, विनीत चौबे आदि शामिल थे।।
बरेली ब्यूरो:-कपिल यादव