बरेली/मीरगंज:- नगरिया सादात रेलवे स्टेशन बरेली जनपद के मीरगंज से लगा हुआ स्टेशन है। मीरगंज मिर्च व्यवसायियों का बड़ा केंद्र है।यहां से व्यापारियों का आवागमन दिल्ली के साथ-साथ अन्य शहरों के लिए भी बहुत ज्यादा रहता है। विद्यार्थी भी यहां से शिक्षा के लिए दूर-दूर आते-जाते हैं परंतु यहां पर आम नागरिकों की दिक्कत यह है कि केवल दो ही ट्रेनों का यहां पर ठहराव है जो बरेली नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस और दून एक्सप्रेस है। ब्लॉक प्रमुख राजीव गुप्ता के साथ अन्य उपस्थित जनों ने रेलवे महाप्रबंधक को ज्ञापन दिया और यह मांग की कि आम जनता की सुविधा को देखते हुए यहां पर लखनऊ मेल 1229-30, कोलकाता जम्मू तवी एक्सप्रेस 13151 -52, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 22355 56 तथा शाहजहांपुर दिल्ली पैसेंजर 54075 -76 का ठहराव सुनिश्चित करने हेतु माँग की। गौरतलब है कि कस्बा मीरगंज बहुत बड़ी जनसंख्या वाला तहसील स्तरीय क्षेत्र है जोकि मिर्च की प्रमुख व्यापार मंडी है ट्रेनों का ठहराव न होने से रेलवे विभाग को भी राजस्व की हानि और जनता को परेशानी होती है। रेलवे महाप्रबंधक ने जल्द ही समस्या को हल करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर ज्ञापन देने के समय विशेष गुप्ता, डॉ सुरजन सिंह सम्राट सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा