इटावा:- जसवंतनगर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत के महलई गांव में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सहित राजस्व विभाग की टीम ने तालाब की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाया। राजस्व विभाग की टीम को कब्जेधारियों का विरोध भी झेलना पड़ा।
उक्त गांव में स्थानीय कुछ लोगों ने तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा कर उसमे अतिक्रमण किया हुआ था। कब्जाधारी लोगों ने तालाब की भूमि पर पक्के मकान बनाने के लिए निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। कुछ लोगों ने उक्त भूमि पर पक्के मकान बनाए हुए है। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी ज्योत्स्ना बंधु के नेतृत्व में टीम गांव पहुंची और तालाब पर हुए अतिक्रमण को हटाने लगी। अतिक्रमण हटता देख कब्जाधारियों ने टीम का विरोध करना शुरू कर दिया। लेकिन टीम ने अभियान को नहीं रोका। टीम ने इस दौरान गांव में तालाब से अस्थाई निर्माण को जेसीबी द्वारा ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण हटाने वाली टीम में तहसीलदार रामानुज, कानूनगो, लेखपाल मो.जहीर, माजिद हुसैन सहित थाना प्रभारी अनिल कुमार व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। सभी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और तालाब की भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाया।
तहसीलदार ने बताया उपजिलाधिकारी के निर्देशन में तालाब की भूमि पर हुये अतिक्रमण को हटाया गया है। पुलिस को मौके पर रखा गया था, जिससे निर्माण तोड़ने के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक