इटावा:- जसवंतनगर क्षेत्र में नौ वर्षीया बालिका से दुष्कर्म करने वाले दरिंदे को पुलिस ने आमने सामने की मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तारी पर पुलिस पर लोगों का विश्वास बढ़ा है। थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने पुलिस कोतवाली सभागार में पहुंचकर अफसर व मातहतों को सम्मानित किया।
ग्राम धरवार निवासी समाजसेवी जयवीर सिंह पाल, तिलक सिंह कुशवाह के नेतृत्व में धरवार क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण पुलिस कोतवाली सभागार पहुंचे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र घटित दिल दहला देने वाली बड़ी वारदात करने वाले दुष्कर्म व हत्यारोपी को जान पर खेलकर गिरफ्तार किये जाने से जनता का पुलिस पर भरोसा बढ़ा है। ग्रामीणों ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि उपजिलाधिकारी ज्योत्स्ना बंधु सहित क्षेत्राधिकारी उत्तम सिंह, कोतवाल अनिल कुमार समेत पुलिसकर्मियों को माला पहनाकर व बुके व नगदी सम्मान स्वरूप भेंट देकर सम्मानित किया।
बताते चलें कि गत 7 नवंबर को धरवार गांव में ड़ी जे में डांस देखने गयी एक 9 वर्षीया बालिका को झांसा देकर दरिंदे सचिन जाटव पुत्र राकेश कुमार निवासी इटावा ने उससे दुष्कर्म किया था और बाद में उसकी हत्या कर शव गांव के बाहर स्थित एक निर्माणाधीन शौचालय में फेंक कर फरार हो गया था। घटना के बाद से जसवन्तनगर पुलिस कई टीमों को गठन कर उसकी तलाश में जुटी थी।
पुलिस थाना प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस का एक दल झबरपुरा गांव की ओर जाने वाले रास्ते के करीब पुलिस की घेरा बन्दी व मुठभेड़ में आरोपी को घायल कर गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस की सक्रियता पर ग्रामीणों ने टीम को सम्मनित किया है।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक