बागपत:- बागपत में एक युवती ने खुद का वीडियो वायरल कर परिजनों पर हत्या करने की आशंका जताई है ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस वीडियो में युवती ने अपने भाई और परिवारवालों पर हत्या करने की आशंका जताई है। साथ ही अपने बालिग होने के प्रमाण भी पेश किए हैं। युवती ने बताया कि परिवार वाले उसके प्रेम प्रसंग का विरोध कर रहे थे, जिस कारण उसने घर से भागकर अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली है। उसने आरोप लगाया है कि अब परिजनों के इशारे पर पुलिस उसके ससुरालियों को प्रताड़ित कर रही है। ससुरालियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस दबिश दे रही है उसी से परेशान होकर युवती ने वीडियो जारी किया है।आपको उसने प्रेमी के साथ शादी करने की बात कबूलते हुए खुद को बालिग बताया है। युवती ने पुलिस पर ससुरालियों का उत्पीड़न बन्द करने की गुहार लगाई है साथ ही बताया है कि अगर उसके ससुराल से किसी की या उसके पति की हत्या होती है तो उसके जिम्मेदार परिजन होंगे फिलहाल युवती का ये वीडियो सोशल साइट्स पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो ऐसे समय वायरल हुआ है जब कई दिन पहले बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने प्रेम विवाह पर सवाल उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी की थी।
दरअसल यह मामला कोतवाली बागपत क्षेत्र की है जहां कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी में रहने वाली वर्षा शर्मा और सरूरपुर गांव निवासी आदेश लोहार है पिछले कई सालों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती ने परिजनों को प्रेम प्रसंग की बात बता कर शादी करने की इच्छा जताई लेकिन आरोप है कि उसके भाई ने जहर देकर उसकी हत्या की धमकी दे डाली, जिसके बाद युवती अपने प्रेमी के साथ घर से चली गई और अब कोर्ट में शादी रचा ली है वही उसका आरोप है कि इसके बाद परिजनों ने उसके ससुरालवालों के खिलाफ अपहरण जैसे संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया उसी को आधार बनाकर पुलिस आए दिन ससुरालियों के घर पर दबिश दे रही थी और लड़की बरामदगी का प्रयास कर रही थी उसी से परेशान होकर अब वर्षा ने वीडियो जारी किया है जिसमें पुलिस की प्रताड़ना और परिवार वालों पर हत्या करने की आशंका का जिक्र किया है फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के अधिकारी मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रहे है।
बागपत ब्यूरो:- विवेक कौशिक