36 करोड़ की लागत से बनेगी लालगंज-सरेनी सड़क, क्षेत्रीय विधायक ने किया भूमिपूजन, निर्माण कार्य शुरू


रायबरेली:- लालगंज से सरेनी तक 15 किलोमीटर मार्ग निर्माण एवं चौड़ीकरण के लेकर सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने भूमि पूजन किया। लगभग 36 करोड़ से बनने वाले इस मार्ग के भूमि पूजन का कार्यक्रम बेहटा गांव के चौराहे के निकट आयोजित किया गया। सड़क किनारे पहले हवन पूजन हुआ फिर नारियल फोड़ने के साथ ही फावड़ा मारकर सड़क निर्माण का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि पिछले दो वर्षां में जितना विकास कार्य सरेनी विधानसभा में हुआ है उतना पिछले दो दशकों में भी नही हुआ था। उन्होंने कहा कि सड़कों की मरम्मत कराकर खानापूरी करने के बजाय सड़कों का नवीनीकरण एवं चौड़ीकरण कराया जा रहा है ताकि लोगों को आवगमन में सहूलियतें हो सके।उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो गड्ढ़ा मुक्त सड़क का नारा दिया है उसी के अनुरूप सड़कें दुरूस्त कराई जा रही हैं। यह सड़क बनने के बाद आगे उन्नाव बार्डर तक सड़कें चोड़ी कराई जाएंगी इसके लिए सर्वें कराया जा रह है। इस मौके पर प्रधान गुड्डू वाजपेई समेत पूर्व प्रधान भैरों सिंह, अनूप पांडेय, रामप्रताप सिंह,मंडल अध्यक्ष शिव प्रकाश पांडेय, सुरेश आचार्य, पप्पू शुक्ला, मनोज सिंह फ्रेंचाइजी, रवी सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।





रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई