बागपत :- लापता बच्चा बरामद, जाने क्या था मामला 


बागपत:- आखिर क्या हो गया है आजकल के बच्चो को जो परिजनों की डांट से घर छोड़कर चले जाते है जिसके चलते परिजन परेशान रहते है और पुलिस को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ताजा मामला बागपत के बड़ौत का है जहां पिता की डांटने पर प्रोपर्टी कंसल्टेंट का 9 वर्षीय बेटा अपने घर से लापता हो गया जिसे परिजनों ने काफी तलाश किया  लेकिन जब वह नही मिला तो परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाना पुलिस को सूचना दी जिसके बाद कई थानों की पुलिस ने घण्टो तक डॉग स्क्वायड के साथ जंगलो की कॉम्बिंग की लेकिन बच्चे का कोई सुराग नही मिला ,देर शाम बच्चा अपने पुराने मकान के पास मिला तब कही जा कर बच्चे के परिजनों और पुलिस महकमे की सांस में सांस आया, इससे पहले भी एक साल पहले एक बच्चे ने पुलिस को अपने भाइयो के अपहरण की सूचना देकर हड़कम्प मचा दिया था क्योंकि उसके भाई अपने मामा के यहां जा रहे थे जिन्हें वह रोकने की कौशिश कर रहा था लेकिन वे चले गए थे 


दरअसल आपको बता दे कि मामला कोतवाली बडौत इलाके का है जहां पट्टी चौधरान में रहने वाला प्रोपर्टी कंसल्टेंट बॉबी तोमर अपने परिवार के कुछ वर्ष पूर्व शताब्दीनगर कॉलोनी में रहने लगे थे और आज सुबह उन्होंने अपने बेटे को डांट दिया था लेकिन उन्हें ये नही पता था कि डांट से नाराज होकर घर छोड़कर चला जायेगा , ओर जब उनका 9 वर्षीय बेटा वंश घर के बाहर खेल रहा था तो अचानक से लापता हो गया उन्होंने उसे काफी तलाश भी किया लेकिन वह कहीं पर नही मिला तो शाम के वक्त परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए उसकी सूचना थाना कोतवाली बडौत पुलिस को दी तो पुलिस के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया ओर कई थानों की पुलिस को बच्चे की तलाश में लगाया गया साथ ही डॉग स्क्वायड की मदद से जंगलो में भी कॉम्बिंग की गई  बाद में  बच्चा पट्टी चौधराण स्थित अपने पुराने घर मे मिला जिसके बाद पुलिस के अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली 


आपको बता दे कि इससे पहले भी एक साल पूर्व कोतवाली क्षेत्र में ही आजादनगर कॉलोनी में रहने वाले दिल्ली मेट्रो में सुपरवाइजर के पद पर तैनात परमेन्द्र सिंह के बेटे 10 साल के बेटे आर्यन ने अपने भाई और बहन के अपहरण होने का ड्रामा सिर्फ इसलिए रच दिया था क्योंकि वह अपनी बहन और भाई को नानी के यहां दिल्ली जाने से रोक रहा था लेकिन वे नही रुके तो उसने ये कहकर हड़कम्प।मचा दिया था कि उनका कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया है जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मसक्कत के बाद दोनो बच्चो को दिल्ली उनकी नानी के यहां से बरामद कर लिया था 


बागपत ब्यूरो:- विवेक कौशिक