बागपत:- बागपत जिले के कस्बा बडौत में सिलेंडर फटने से एक बड़ा हादसा हुआ है जिसमे सिलेंडर फटने की वजह से मकान का लिंटर भी गिर गया और मकान का लेंटर गिरने से 5 लोग दब गए घटना में परिवार के लोगो समेत 9 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है फिलहाल पुलिस और प्रशासन के अधिकारी हादसे की जांच में जुटे हुए है।
दरअसल आपको बता दे कि ये हादसा कोतवाली बडौत इलाके की पट्टी मेहर कॉलोनी में हुआ है जहां जिस वक्त परिवार की महिला घर मे खाना पका रही थी कि अचानक से सिलेंडर ब्लास्ट के साथ फट गया और परिवार में मौजूद तीन लोग रवि, उर्मिला ओर सुनील झुलस कर घायल हो गए जबकि वही कॉलोनी के रास्ते से गुजर रहे गौरव, कुलदीप, मांगे, विकास, वेदांत, माही ओर योगेश लिंटर गिरने की बजह से घायल हो गए है जिन्हें मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है जहाँ से कुछ गभीर लोगों की हालत की गम्भीरता को देखते हुए मेरठ रेफर करने की भी बात की जा रही है फिलहाल मौके पर पहुंची डीएम मामले की जांच कराने की बात की जा रही है।
बागपत:- विवेक कौशिक