बदायूं: एसपीआरए आवास के सामने स्मृति बंदन के सचिव पर जान लेवा हमला


बदायूं:- मंगलवार को अपनी कार से अपने मित्र के घर से लौट रहे थे कि आफीसर कालौनी के पास आठ दस लोगों ने कार पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि एसपी देहात के स्टाफ के लोग मौके पहुंच गये। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। पुलिस ने दो लोगो को मौके से गिर तार कर लिया। दोनों को थाने ले जाकर पूछताछ की है। देर शाम को आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


घटना मंगलवार दोपहर की है। स्मृति बंदन के सचिव भानूप्रकाश पुत्र जबाहर सिंह निवासी नेकपुर के भाई का दो साल पहले माहल्ले के ही छोटू व शिवम से कुछ कहासुनी हो गई थी जिस पर भानूप्रकाश ने थाने जाकर दोनों का फैसला करा दिया था। बताया जा रहा है तभी से उक्त लोग उससे रंजिश मानते थे। मंगलवार को जब वी अपनी कार से अपने मित्र के घर से लौट रहे थे कि एसपी देहात के आवास के पास खड़े आधा दर्जन से अधिक लोगों ने कार पर हमला बोल दिया। हमले में कार छति ग्रस्त हो गई। वहीं पुलिस मौके पर पहुंंच गई। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। पुलिस ने छोटू व शिवम को मौके से गिर तार कर लिया। थाने जाकर पूछताछ के बाद मामला दर्ज किया है।


तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसे जेल भेज दिया जायेगा। ओपी गौतम प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन


रिपोर्टर:- बृजमोहन यादव