बहराइच:- जिले में बीते 24 घंटे के दौरान दो अलग-अलग घटनाओं में हिंसक जंगली जानवरों ने आक्रमण करके एक महिला को मार डाला तथा एक युवक को किया जख्मी। गंभीर रूप से जख्मी युवक का सीएचसी मोतीपुर में चल रहा उपचार।
जिले के सुजौली थाना अंतर्गत नरायन नगर टांड़ा गांव निवासी सरपत्तू (54) सोमवार को दोपहर में लकड़ी बीनने जंगल गया था। शाम तक जब वह घर नहीं आया तो उसकी पत्नी पार्वती (50) उसे तलाशने के लिए अकेली ही बिछिया जंगल में चली गयी। वहां किसर हिंसक जानवर ने उसे अपना शिकार बना लिया, जबकि सरपत्तू देर शाम ही घर वापस आ गया। रात भर पार्वती को लेकर परिजन परेशान रहे। मंगलवार की सुबह सरपत्तू व अन्य परिजन जंगल में पार्वती को तलाशते हुए बिछिया जंगल की ओर पहुंचे। वहां एक स्थान पर पार्वती की अधखाई लाश मिली। इसके बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। पुलिस व वन महकमे को जानकारी दी गयी। सुजौली के प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव व निशानगाड़ा रेंज अधिकारी दयाशंकर सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
दूसरी घटना सुजौली थाने के कतर्निया रेंज के सदर बीट के जंगल चहलवा के मजरे कैलाश नगर में हुुई। कैलाश नगर गांव निवासी कल्लू (35) पुत्र रंगीलाल मंगलवार सुबह जंगल से सटे अपने ही खेत में शौच के लिए गया हुआ था। इसी दौरान उसने पास में ही दो तेंदुओं को आपस में संघर्ष करते हुए देखा, तो वह सहम गया। वहां से भागने लगा। तेंदुओं ने आपसी संघर्ष छोड़कर उस पर हमला कर दिया। तेंदुओं के हमले में युवक घायल हो गया। वह लगभग दस मिनट तक शोर मचाता हुआ जान बचाने को तेंदुओं से जूझता रहा। उसका शोर सुनकर आसपास के लोग हांका लगाते हुए जंगल की तरफ दौड़े। ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख तेंदुएं जंगल में भाग गए। ग्रामीण युवक को जख्मी हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर में भर्ती कराया गया है।
बहराइच ब्यूरो:- फराज अंसारी