मुख्य अतिथि के रूप में सी०एम०ओ बहराइच ने पहुंच किया कैम्प का शुभारंभ
एच डी एफ़ सी बैंक के होलसेल विभाग के क्लस्टर हेड शशिकांत लिटोरिया ने बताया हमारा बैक इस रक्तदान शिविर। का आयोजन पूरे देश मे कर रहा है।
बहराइच:- रक्तदान महादान कहलाता है। इससे न सिर्फ कई लोगों को जीवनदान मिलता है, बल्कि खुद डोनर की लाइफ और हेल्थ के लिए कई फायदे होते हैं। वैसे यूँ तो 14 जून को दुनिया भर में ब्लड डोनर डे मनाया जाता है। कहते हैं कि रक्तदान यानी महा दान। इससे न सिर्फ आप कई लोगों को नया जीवन दे सकते हैं बल्कि कई बीमारियों को दूर भी भगा सकते हैं। भारत में हर साल 1 करोड़ ब्लड यूनिट की जरूरत पड़ती है। सोचिए, अगर कोई ब्लड ही डोनेट न करे तो फिर इस ब्लड की भरपाई कहां से होगी ? इसलिए रक्तदान बहुत जरूरी है।
बहराइच एच०डी०एफ़०सी बैंक द्वारा शुक्रवार प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक ब्लड डोनेशन कैम्प के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ब्रांच परिसर के भीतर किया गया जिसमें जिला अस्पताल के टीम द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया जिसमें बहराइच सी०एम०ओ डॉ० सुरेश सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर ब्लड डोनेशन कैम्प की शुरुवात की गई जिसमें जिला चिकित्सालय से आये डॉक्टरों की टीम ने जांच कैम्प में आये विभिन्न प्रतिभागियों की जांच कर उनके फिट-अनफिट होने की जानकारी दी व रक्तदाताओं द्वारा दिये गये अनमोल योगदान को लगभग 60 यूनिट में कलेक्ट कर उतनी ही जिंदगियो को बचाने का वादा किया ।
एच० डी० एफ़०सी बैंक के कर्मचारियों द्वारा रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया जिसमें ऐसे भी कई रक्तदाता थे जिन्होंने पहली बार रक्तदान कर ब्लड डोनेशन कैम्प को सफल बनाया ।
बहराइच एच डी एफ सी बैंक के शाखा प्रबन्धक अमिश अग्रवाल ने सभी रक्तदाताओ का आभार व्यक्त किया तथा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला अस्पताल द्वारा दिये गए अनमोल सहयोग की भी प्रशंसा की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृषि व्यवसाय डिपार्टमेंट के क्लस्टर हेड संजय सिंह,ऑटो लोन के भरत गुलाटी, एस०एल०आई से आकांक्षा जैन, इमरान सिद्दीकी, बैंक के रिटेल मैनेजर अंकुर सिंह मुख्य रूप से शामिल हुवे।
पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन सत्य प्रकाश सिंह व पर्सनल लोन सेल्स एक्सिक्यूटिव नित्यम श्रीवास्तव ने कर रक्तदान जिसे महादान में अपना सहयोग दिया व सभी से यह वादा भी किया कि आने वाले समय मे ऐसे महादान कार्यक्रम आयोजन करते रहे जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित आशीष रस्तोगी, अमित शुक्ला, इसरार अहमद, राकेश नागवंश, कामाख्या नन्दन राय, रूपेंद्र श्रीवास्तव, शशिकांत श्रीवास्तव, शुभम सिंह, नवनीत मिश्रा, हरिमोहन, आदिल ज़फ़र, राहिल राजा शिवम दुबे, मोहित सिंह, रवि गिरी के साथ अन्य लोग शामिल हुवे।
कौन कर सकता है ब्लड डोनेट
18 से 65 साल के बीच का स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। जिसका वजन 45 किलो से ज्यादा, हीमोग्लोबिन 12.5 ग्राम से अधिक है। एक बार रक्तदान के 3 महीने के बाद दोबारा रक्तदान कर सकते हैं। ब्लड डोनेट करते समय पेट भरा (नाश्ते या भोजन किया हो) होना चाहिए।
ब्लड डोनेशन से जुड़े फैक्ट्स
ब्लड डोनेशन में 350-450 ML लेते है जो 24 घंटे में ही पूर्ति हो जाती है। ब्लड शरीर में करीब 400 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ता है। करीब 9600 किमी दुरी जितना ब्लड शरीर में दौड़ता है। यह दूरी करीब भारत-कनाडा जितनी है। ब्लड में 70% हीमोग्लोबिन की मात्रा होती है। वयस्क व्यक्ति के शरीर में करीब पांच लीटर तक ब्लड होता है। हर व्यक्ति के शरीर का करीब 7 फीसदी हिस्सा ब्लड का होता है। शरीर की रक्त नलिकाओं से पृथ्वी को दो चक्कर में लपेट सकते हैं।
बहराइच ब्यूरो:- फराज अंसारी