बरेली: 26 फरवरी से होंगी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा, 16 जनवरी से प्रेक्टिकल शुर


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक की मुख्य परीक्षाएं 26 फरवरी से होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा समय से शुरू कराने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए आज परीक्षा समिति की बैठक बुलाई गई है। जिसमें परीक्षा की तिथि पर सभी अधिकारियों की अंतिम मुहर लग सके। केंद्रों का निर्धारण करने पर विचार चल रहा है। बैठक में इस पर भी चर्चा होगी कि परीक्षा के पूर्व फॉर्म जमा करने और कॉलेजों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश पहले से दे दिए जाएं। मुख5 परीक्षा में स्नातक और परास्नातक के करीब साढे पांच लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगी।


16 जनवरी से प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू
रुहेलखंड विश्वविद्यालय की प्रयोगात्मक का एग्जाम 16 जनवरी से शुरू हो जाएंगे। जिससे कि हर बार की तरह इस बार भी वायवा के अंक समय से विश्वविद्यालय भेजे जा सके ताकि समय पर रिजल्ट जारी हो सके।


नकल वाले कॉलेज होंगे सूची से बाहर
मुख्य परीक्षा में नकलची छात्रों के कालेजो को सूची से बाहर करने का भी फैसला लिया जा सकता है। विश्वविद्यालय प्रशासन साफ कह चुका है कि बीते कुछ सालों में जिन कॉलेजों में नकल पकड़ी गई है या सामूहिक नकल की बात सामने आई है। ऐसे एग्जाम सेंटरों को मुख्य परीक्षा में शामिल न किया जाए। आज प्रस्तावित परीक्षा समिति की बैठक में तय होगा कि परीक्षा केंद्र बनाने के नियमों में भी बदलाव किया जाना है। मानक पूरे न करने वाले कॉलेजों को परीक्षा केंद्रों की सूची से बाहर रखा जाए।।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव