बरेली: डॉ प्रियंका के साथ दरिंदगी करने वालों को फाँसी दो


बरेली/मीरगंज:- हैदराबाद की डॉ प्रियंका रेडी के साथ हुई घटना के विरोध में नैतिक पार्टी जिलाध्यक्ष लादेन मंसूरी ने आरोपी के पुतले फूंके और उन्हें जल्द से जल्द फांसी बीच चौराहे पर देने की मांग की, ताकि लोग ऐसी सजा से सबक ले सके। सभी उपस्थिजनों ने डॉ प्रियंका बहन को श्रद्धांजलि दी। उपस्थिजनों ने एक सुर में कहा कि प्रियंका बहन के साथ दरिंदगी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। अपराधी को जाति व धर्म के चश्मे से नहीं देखना चाहिए पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने को लेकर हम सब को मिलकर संघर्ष करना चाहिए। जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।इस संकट की घड़ी में  हम सबको उस परिवार की मदद करनी चाहिए।इस मौके पर अतीक अहमद मंसूरी शाहिद मंसूरी मोहम्मद शबाब मोहम्मद अजीम बिलाल डॉ अशोक जीशान रवि आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्टर:- स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा