बरेली: एन एस एस सामान्य शिविर में दिए गए कौशल विकास के लिए टिप्स


बरेली/मीरगंज:- अनुबिस डिग्री कॉलेज मीरगंज बरेली में राष्ट्रीय सेवा योजना की  इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 100 स्वयं सेविकाओं ने भाग लिया, उन्होंने कौशल विकास हेतु युवा थीम पर सभी को जागरूक किया और बताया की कैसे युवा अपने कौशल का निर्वहन कर आगे बढ़ सकते है, उन्होंने स्वच्छता के वारे में भी सभी को जागरूक किया और महिलाओ को इससे होने वाले लाभ और नुकसान को बताया, प्राचार्य डा० नागेश्वर प्रसाद शुक्ल ने सभी छात्राओ को कौशल विकास में मुख्य भूमिका हेतु जागरूकता अभियान चलने को प्रेरित किया, कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी हरजीत कौर द्वारा किया गया, मुख्य रूप से प्रशासनिक अधिकारी गयाराम और ताराचंद उपस्थित रहे।


रिपोर्टर:- स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा