रायबरेली:- कोतवाली लालगंज में जिस प्रेमी जोड़े को एक साथ विदा कराया गया था उसी युवती को बंधक बनाकर प्रेमी युवक के चाचा ने दो दिनों तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। युवती भागकर अपने प्रेमी के पास पहुंची तो चाचा के दबाव में प्रेमी ने भी युवती को भगा दिया। न्याय की गुहार लेकर लालगंज कोतवाली पहुंची युवती से शिकायती पत्र लेकर बजाए मुकदमा दर्ज करने के उसे घर भेज दिया गया। मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे अचल सिंह मजरे देवगांव का है। पूरे भवानी गांव की रहने वाली युवती का पूरे अचल सिंह गांव के रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते सितंबर माह में युवती प्रेमी के साथ भाग गई थी। मामले की शिकायत युवती के पिता ने लालगंज कोतवाली में की तो प्रेमी और प्रेमिका दोनों लालगंज कोतवाली में हाजिर हो गए। दोनों पक्षों को लोगों मे आपसी वार्ता हुई जिसके तहत युवती को उसी युवक के साथ विदा कर दिया गया। दोनों पक्षों से इस बात का सहमति पत्र भी लिखा गया कि दोनों ही पक्ष इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं।युवती का आरोप है कि बीती 22 नवंबर की शाम 5 बजे प्रेमी पति गुड्डू का चाचा राजकिशोर उसे अपने घर बुला ले गया घर पहुंचने पर चाचा ने उसके हाथ पैर रस्सी से बांध दिए और दुष्कर्म किया 2 दिन बाद शौच के लिए जब उसके हाथ पैरों की रस्सी खोली गई तो वह भागकर अपने पति गुड्डू के पास अहमदाबाद पहुंची जहां राजकिशोर ने पहले ही फोन करके गुड्डू से उसे भगाने के लिए दबाव बना रखा था गुड्डू ने यूपी को वहां से भगा दिया। जिस पर युवती आज लालगंज कोतवाली पहुंची और यहां मामले का शिकायती पत्र दिया।हिंदू नगर थाना बिहार जिला उन्नाव मामले से भी लालगंज पुलिस ने कोई सबक नहीं सीखा। लालगंज पुलिस ने युवती से महज शिकायती पत्र लेकर उसे चुपचाप घर भेज दिया।
रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई