जालौन:- जनपद जालौन, कोंच नगर के मुहल्ला तिलक नगर निवासी नीलेश कुमार जाटव पुत्र हरगोविंद जाटव ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुये बताया कि वह दलित बिरादरी का गंभीर रूप से विकलांग व्यक्ति है पीड़ित अपने भरण- पोषण हेतु बस स्टैंड कोंच के पास काफी समय से ढाला गुमटी रखे हुए हैं।
पीड़ित के अनुसार वह अपने ढाला पर बैठा हुआ था तभी अचानक प्रमोद कुमार शुक्ला उर्फ गुड्डू पुत्र जगदीश शुक्ला निवासी पीएनबी शाखा रेलवे क्रॉसिंग के पास अपने दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ आये जिनके नाम वह नहीं जानता उक्त सभी लोग उसके पास आये और गाली गलौज करते हुए ढाला गुमटी हटाने के लिए दबंगई दिखाने लगे जिस पर पीड़ित ने गाली गलौज करने से मना किया तो वह लोग पीड़ित को विकलांगता सूचक लूला, लंगड़ा, त्रिपटा एवम जाति सूचक चमरा वाला आदि माँ बहिनो की गन्दी गंदी गालियाँ देकर पीड़ित विकलांग दुकानदार को अपमानित करने लगे एवम पीड़ित के पुनः मना करने पर दबंगो ने जोर का थप्पड़ पीड़ित विकलांग को मार दिया जिससे पीड़ित गिर पड़ा तथा उक्त सभी लोग पीड़ित के ढाले में आग लगाने एवं जान से मारने की धमकी देकर चले गए नीलेश ने पुलिस से उपरोक्त लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्यबाही की मांग की है।
जालौन ब्यूरो:- पुष्पेन्द्र द्विवेदी