दुल्हन की शादी बदली मातम में, 2 की मौत 2 घायल


शाहजहांपुर:- उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के बंडा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक दुल्हन क्वालिस कार में सवार होकर एक गुरूद्वारे में शादी रचाने जा रही थी कि अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें बच्ची सहित एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं|जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए भेज दिया है|तो वहीं मृतक बच्ची सहित एक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैशादी मंडप में जा रही दुल्हन की क्वालिस कार पलटने से 2 की मौत 2 घायल।


उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के बंडा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक दुल्हन क्वालिस कार में सवार होकर एक गुरूद्वारे में शादी रचाने जा रही थी कि अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें बच्ची सहित एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं|जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए भेज दिया है|तो वहीं मृतक बच्ची सहित एक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


दरअसल मामला शाहजहांपुर के थाना बंडा क्षेत्र का है|जहां शादी के लिए जा रही अनियंत्रित गाड़ी पेड़ से टकराई, दो की मौत, दुल्हन समेत पांच घायल।


शाहजहांपुर:- दुल्हन को लेकर शादी के लिए जा रही क्वालिस गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में गाड़ी पर सवार दुल्हन की मौसेरी बहन व भांजी की मौत हो गई जबकि दुल्हन समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को जिला अस्पताल में भेजकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


जनपद पीलीभीत के थाना पूरनपुर क्षेत्र के गांव सुंदरपुर निवासी सुखचैन सिंह की बेटी गुरुप्रीत कौर की रविवार को बंडा में शादी थी शादी समारोह का कार्यक्रम बंडा गुरूद्वारा के पास वीरजी पैलेस में था। रविवार सुबह करीब आठ बजे दुल्हन को लेकर शादी के लिए जा रही क्वालिस गाड़ी अनियंत्रित होकर बंडा-पूरनपुर हाइवे पर हंसापुर गांव के पास पेड़ से टकरा गई हादसे में दुल्हन की मौसेरी बहन अमनजीत कौर (18) व दुल्हन की भतीजी कोमलप्रीत कौर(4) की मौत हो गई। जबकि 23 वर्षीय दुल्हन गुरुप्रीत कौर समेत दुल्हन का 12 वर्षीय भाई कमलजीत सिंह पूरनपुर क्षेत्र के गांव नवदिया मकसूदपुर निवासी 30 वर्षीय मौसेरी बहन रमनदीप कौर पत्नी गुरूदीप सिंह, रमनदीप का दो वर्षीय बेटा राजा और 65 वर्षी रतन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से क्वालिस गाड़ी में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला और सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल दुल्हन समेत तीन लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


शाहजहांपुर ब्यूरो:- उदित शर्मा