रुड़की:- कोतवाली सिविल लाइंस कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक एवं यातायात निरीक्षक ने ई रिक्शा चालकों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में ई रिक्शा चालकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। जिसमें कोतवाली में रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता एवं रिश्ता मालिक द्वारा ही रिक्शा चलाए जाने की बात कही।
रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली परिसर में आयोजित बैठक में यातायात निरीक्षक मोहम्मद अकरम ने कहा कि बिना लाइसेंस और पहचान पत्र के कोई भी रिक्शा चालक न रहे। इसके साथ ही जिसके नाम रखता हो वही रिक्शा चलाए और अगर ऐसा ना हुआ तो रिक्शे को सीज कर दिया जाएगा। इसके साथ ही अन्य दिशा-निर्देश रिक्शा चालकों को दिए गए चौराहे पर सवारी ने उतारने,बिना रजिस्ट्रेशन के ई रिक्शा चलाने,शराब पीकर ई रिक्शा चलाने,बिना ड्राइविंग लाइसेंस के रिक्शा चलाने, रात्रि में ई-रिक्शा पर रिफ्लेक्टर लगाने, के संबंध में बताया गया। सभी ई रिक्शा चालकों का कोतवाली में सत्यापन किया जाएगा। कोई भी चालक अनजान व्यक्ति से खाने पीने की वस्तुएं ना लें आदि के संबंध में बताया गया। बैठक में कोतवाली रुड़की प्रभारी अमरजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।
उत्तराखंड ब्यूरो:- अंकित गुप्ता