ईनाम के लालच में महिला ने 49 हजार रूपये गंवाये, धोधाखड़ी की शिकायत पर अपराध दर्ज


रायगढ़:- खरसिया, में एक महिला लगभग 49 हजार रूपए की ऑन लाईन ठगी का शिकार हो गई। घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने आरोपी मोबाईल धारक के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध कर लिया है।


पीडिता ने बताया कि 8 दिसंबर को इसके मोबाईल पर मैसेज आया कि एयरटेल कम्पनी द्वारा निकाला गया ईनाम में इसे 2,85,000/- रूपये एवं पल्सर बाईक का विजेता घोषित किया गया है। मैसेज आया था जिससे महिला द्वारा बात करने पर उसने कागजात बनाने के लिये पहले अपने एकाउण्ट में 500/- रूपये जमा कराया। उसके बाद  09 से 11 दिसंबर के बीच महिला ने कॉलर के कहने पर रकुल 48,900 रूपये उसके खाता में जमा करायी। गुरूवार को कॉलर ने महिला को कॉल कर कहा कि पहले की फाईल रद्द कर दी गई है, फिर से फाईल बनानी पड़ेगी। तब महिला को एहसास हुआ कि फर्जी ईनाम की बात कर उससे रूपये ठग लिये गये हैं। पीडित महिला के प्रस्तुत आवेदन पर मोबाईल धारक के विरुद्ध  थाना खरसिया में धारा 420 भादवि दर्ज  कर विवेचना में लिया गया है।


रायगढ़ ब्यूरो:- भूपेंद्र सिंह ठाकुर