एसडीएम ने किया गौशाला, गन्ना केंद्रों व सड़क का निरीक्षण


बरेली/मीरगंज:- एसडीएम मीरगंज राजेश चंद्र ने ग़ौशाला दो गन्ना केंद्रों एवं अगरास मार्ग का निरीक्षण किया।सबसे पहले रफ़ियाबाद गौशाला निरीक्षण किया। इस दौरान निर्देशित भी किया कि सर्दी में विशेष सावधानी बरती जायें ताकि सर्दी के कारण किसी गोवंश को कोई दिक़्क़त का सामना ना करना पड़े। साथ ही ग़ौशाला की बाउंड्री के बारे में भी बताया कि इसका निर्माण भी अतिशीघ्र होगा। इसके बाद एसडीएम अगरास एवं मनकरी गन्ना केंद्र पर पहुँचे वहाँ जाँच पड़ताल की इस दौरान वहाँ मौज़ूद किसानो से बातचीत कर उनकी समस्या के बारे में पूछा तो किसी ने भी कोई समस्या नहीं बतायी।एक शिकायत जो कि अगरास मार्ग पर हो रहे निर्माण कार्य को लेकर की गयी थी इसकी जाँच करते हुए एसडीएम राजेश चंद्र ने सम्बंधित जेई से बात कर कार्य मानक के अनुरूप कराये जाने को कहा है ताकि सड़क का निर्माण सही तरह से हो सके, अगर भविष्य में निर्माण कार्य में कोई अनियमितता मिली तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।


रिपोर्ट:- स्नेह कुमार कुशवाहा