इटावा:- धौलपुर खेडा गांव में गुरुवार की देर शाम आकाश से गिरी बिजली की जद में आने से 8 वर्षीया बालिका की मौत हो गई।
उक्त ग्राम निवासी सुशील कुमार की 8 वर्षीया साक्षी अपनी माँ के साथ घर की छत उपले लेने गई हुई थी। लेकिन मा मंजूदेवी छत से नीचे आ गई। लेकिन बालिका छत पर ही रुक गई उसी दौरान तेज आवाज में बादलो गड़गड़ाहट होकर अचानक आकाशीय बिजली के चपेट में उक्त बालिका साक्षी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। आननफानन में घायल बालिका को इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन बताया गया है अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से घर मे कोहराम मच गया। मृतक बालिका साक्षी नगर में स्थित पीएस मैमोरी पब्लिक स्कूल में कक्षा तीन की होनहार छात्रा थी। हादसे से मृतिका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक