इटावा: दो राज्यो को जोड़ने वाला चम्बल पुल शनिवार से तीन दिन के लिए  बंद


इटावा:- एन एच 92 इटावा- ग्वालियर मार्ग पर ग्राम उदी के समीप स्थित चम्बल नदी के पुल पर शनिवार प्रातः से तीन दिन तक दोपहिया वाहन को छोड़कर समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। 


ज्ञात हो कि 15 दिन पूर्व चम्बल पुल के पिलर संख्या 6 के दक्षिण-पूर्वी रोलर बेरिंग क्षति ग्रस्त होने के बाद बेरिकेटिंग लगाकर वन साइड वाहनों को आवागमन किया जा रहा था। उक्त क्षतिग्रस्त रोलर बेरिंग की मरम्मत का कार्य शुक्रवार से शुरू किया गया है। एन एच 92 के अधिशाषी अभियंता (ए ई) सुभाषचंद्र शर्मा ने बताया कि क्षतिग्रस्त बैरिंग को बदलने का काम शनिवार से शुरू किया जावेगा जिसके चलते शनिवार दिनांक 14 दिसंबर प्रातः से तीन दिन दिनांक 16 दिसंबर सोमबार तक के लिए चम्बल पुल पर बाइक आदि दो पहिया वाहनों के अलावा अन्य समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद किया जा रहा है।मरम्मत का कार्य पूर्ण होने के बाद दिनांक 17 दिसंबर मंगलवार को प्रातः सभी वाहनों के आवागमन हेतु चम्बल पुल खोला जा सकेगा।श्री शर्मा ने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय सहित संबंधित अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक