जालौन:- कोंच(जालौन)नगर में स्थित मार्कंडेस्वर तिराहा पर दिन बुधवार को खाध सुरक्षा एवं औषधीय प्रशासन उत्तर प्रदेश की मोवाइल बैन फ़ूड सेफ्टी आन व्हील ने कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं को खाने बाले खाद्य पदार्थों की जांच करते हुये उनमे पायी जाने बाली कमियों को बताते हुये जागरूक किया और उन्होंने जांच करते हुये उपभोक्ताओं को बताया कि तुम लोगों द्वारा खायी जाने बाली कौन सी बस्तु खाने योग्य है इस कैम्प में तमाम उपभोक्ताओं ने अपनी अपनी खाध बस्तुओं की जांच करायी जिसमे मुख्य रूप से मिठाइयों के नमूने पूर्ण रूप से फैल हो गए इस दौरान मुख्य खाध सुरक्षा अधिकारी देबेन्द्र यादब खाध सुरक्षा अधिकारी राहुल शर्मा रमेश शर्मा खाध बिश्लेशक अतुल भास्कर मौजूद रहे।
जालौन ब्यूरो:- पुष्पेन्द्र द्विवेदी