जालौन:- कोंच(जालौन)तहसील क्षेत्र के ग्राम गेन्दोली एवं बाबूपुरा निबासी किसानों ने उपजिलाधिकारी अशोक कुमार को दिन सोमवार को एक शिकायती पत्र देते हुये बताया कि हमारे ग्रामों में करीब 2 सौ गायें एवं बछड़े आवारा घूम रहे हैं और मौका मिलते ही जिस किसी के खेत में घुस जाते हैं तो उस खेत को पूरा चरकर चट कर जाते हैं जबकि हम किसान रात रातभर जागकर खेतों की रखवाली करते है फिर भी आवारा पशुओं ने बहुत सारी जमीन की फसल नष्ट कर दी है जब उपरोक्त के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान से कहा तो वह सुन नहीं रहे हैं जिसकी बजह से फसल बराबर बर्बाद हो रही है अगर ऐसा ही रहा तो हमारे बाल बच्चे भूखों मर जायेंगे किसानों ने एस डी एम से मांग की है कि आवारा पशुओं की व्यबस्था करवाई जाए जिससे हम किसानों की फसल बर्बाद होने से बच जाए इस अवसर पर हरी शंकर पटैरिया राजेश राम अनुग्रह सिंह लाल बहादुर हरदयाल अनिल राम चरण राम शंकर कुँअर पाल प्रकाश जगमोहन सेवाराम बलराम आशुतोष शम्भू पाल हरगोविंद जुगल नाथ बिजय सिंह मंगल पाल प्रकाश वर्मा यशपाल अनिरुद्ध सिंह लाखन सिंह रिंकू सहित तमाम पीड़ित किसान मौजूद रहे।
जालौन ब्यूरो:- पुष्पेन्द्र द्विवेदी