जालौन:- कोंच(जालौन)भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल ने दिन सोमबार को जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी अशोक कुमार को सौंपते हुये बताया कि दिनांक 13 दिसम्बर 19 को तहसील क्षेत्र में अचानक से अत्यधिक ओलाबृष्टि हुयी थी जिससे किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है एवं तहसील क्षेत्र के कृषक बंधु बिगत बर्षों से लगातार प्राकृतिक प्रकोप के कारण आपदा ग्रस्त होते रहे हैं जिसकी बजह से किसानों का जीबन यापन का संकट उतपन्न हो गया हैं ऐसी स्थिति में बगैर शासकीय सहयोग व सहायता के अपना जीबन यापन करना एवं परिवार का भरण पोषण करना दुर्लभ हो गया है भारतीय किसान यूनियन ने जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर से मांग की है कि अभिलम्ब हम किसानों के खेतों का सर्वे कराकर बीमा कंपनी एवं शासन के द्वारा उचित सहायता प्रदान कराएं जिससे हम अपना जीबन की गुजर बसर सुचारू रूप से कर सकें इस दौरान श्याम सुंदर चित्तर सिंह डा पी डी बोवी पटेल ब्रजेश शुक्ला रामदास कुशबाहा हरी सिंह कुशबाहा बीरेंद्र सिंह प्रमोद गयाप्रसाद राम प्रताप पटेल प्रह्लाद दाऊ सहित सैकड़ों पीड़ित किसान मौजूद रहे।
जालौन ब्यूरो:- पुष्पेन्द्र द्विवेदी