जालौन: रैन बसेरा बना नगर का चौबे पार्क


जालौन:- कोंच(जालौन)हाड कपाऊ सर्दी को देखते हुये रात्रि में आने बाले यात्री एवं बेसहारा लोगों के लिये प्रशासन ने दिन बुधवार को मुहल्ला गोखले नगर स्थित नगर पालिका परिषद द्वारा निर्मित चौबे पार्क को रैन बसेरा के रूप में परबर्तित कर दिया जिसके चाक चौबन्द व्यबस्था देखने के लिये उपजिलाधिकारी अशोक कुमार पालिका परिषद के राजस्व निरीक्षक सुनील कुमार यादव पालिका कर्मी इकलाख अहमद उर्फ़ इक्कन के साथ पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण करते हुये वहां पर बनाये गए रैन बसेरा में शौचालय स्नान गृह पानी बिजली और कमरों को बारीकी से जांचा परखा और कमी पाये जाने पर उन्हें दुरुस्त करवाया निरीक्षण के दौरान एस डी एम ने कहा कि सरकार के निर्देश पर प्रशासन द्वारा हर सम्भव मदद निराश्रत एवं फुटपाथ पर सोने बाले लोगों को दी जा रहीं है जो इस हाड कपाऊ सर्दी में बनाये गए रैन बसेरा में आकर बिश्राम कर सकते हैं अगर रात में कोई भी यात्री बाहर से आता है और अपने गंतव्य तक जाने के लिये कोई साधन नहीं मिलता हे तो ऐसे व्यक्ति भी रैन बसेरा में आकर रात्रि विश्राम कर सकते है।














जालौन ब्यूरो:- पुष्पेन्द्र द्विवेदी