जालौन:- कोंच(जालौन)तहसील क्षेत्र के ग्राम अंडा निबासिनी श्री कुँअर पत्नी मूलचंद्र उम्र करीब 60 बर्ष सर्दी की बजह से अलाव में जल रही आग में ताप रही थी और न जाने किस समय महिला की साड़ी में अचानक से आग लग गयी जब तक महिला कुछ समझ पाती तब तक महिला को साड़ी में लगी आग ने पूर्ण तरीके से अपनी चपेट में ले लिया और वह बुरी तरह से जलने लगी महिला को आग से जलते देख उसके पुत्र ने आग बुझाने की भरसक कोशिश की तब तक महिला काफी हद तक जल चुकी थी आग बुझाने के बाद आनन फानन में महिला का पुत्र श्याम कुमार अपनी माँ को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच आया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुये प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिफर कर दिया लेकिन महिला का पुत्र श्याम कुमार जब तक ले जाने की व्यबस्था करता तब तक बहुत देर हो चुकी थी और श्री कुँअर ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया जैसे ही महिला ने दम तोडा तो प्राथमिक कार्यबाही करते हुये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा आर पी शुक्ला ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर कोतवाली के एस आई प्रभुदयाल ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
जालौन ब्यूरो:- पुष्पेन्द्र द्विवेदी