फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन के मैचो मे गोरखपुर और फतेहपुर की टीमें रही विजयी


रायबरेली:- रायबरेली के लालगंज में बैसवारा इंटर कालेज खेल मैदान मे स्व0 जागेष्वर सिंह जूदेव स्मारक प्रांतीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन पहला मैच सदभावना क्लब गोरखपुर व स्पोर्टिंग हास्टल बरेली के बीच खेला गया। जिसमे गोरखपुर व बरेली की टीमों के मध्य कांटे की टक्कर रही। खेल के दौरान दोनो ही टीमों के खिलाफ दो दो गोल मार सके जिसके चलते खेल बराबरी कर रहा। जीत के लिए ट्राई ब्रेकर का सहारा लेना पड़। जिसमें गोरखपुर की टीम ने तीन गोल दागे जबकि बरेली टीम के खिलाफ महज एक गोल ही मार सके जिसके चलते गोरखपुर टीम को 3-1 से विजयी घोषित किया गया। दूसरा मैच ओमनी क्लब फतेहपुर और टाउन क्लब लालगंज के बीच खेला गया। इस मैच में भी खिलाड़ी जीत के लिए भिड़ते नजर आए। कड़ी मशक्कत के बाद दोना ही टीमें दो-दो गोल की बराबरी पर रहीं। जिसके चलते इस मैच का फैसल भी ट्राई ब्रेकर से ही हुआ। जिसमें टाउन क्लब के खिलाड़ी महज तीन गोल ही मा सके जबकि फतेहपुर टीम के खिलाडि़यों ने चार गोल मारकर खेल को 6-5 से अपने नाम कर लिया। दूसरे दिन के मैच में गोरखपुर व फतेहपुर की टीमें विजयी रहीं।








रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई