प्ले स्कूल में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर सास्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन


इटावा:- जसवंतनगर में बचपन प्ले स्कूल में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर संस्कृति रंगारंग कार्यक्रम व स्कूली बच्चों के लिए प्रतियोगिता हुई। जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।


नगर के हाइवे पर स्थित बचपन प्ले स्कूल में क्रिसमस डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान एमडी राहुल दीक्षित ने ईशू मसीह के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्व को शांति-दया व करूणा का संदेश दिया प्रभु यीशू ने, लोगों को सच्चाई की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया तो उन्हें क्रास पर टांगकर उनके अंग-अंग में कील ठोक दिये गये। तब भी यातनापूर्ण मौत देने वालों के लिए प्रभु यीशू ने दुआएं की।


इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान सेंटाक्लाज के हाथों उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिले रहे। इस अवसर पर अनीता, रूबी, वैशाली, सुप्रिया, रेनू आदि उपस्थित रहे।




रिपोर्टर:- सुबोध पाठक