प्रदूषण से निदान के लिए सभी को आगे आना होगा : जगरामाचार्य

 

इटावा:- सैफई मानव कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित जन चेतना यात्रा के द्वितीय दिवस में जन समूह को संबोधित करते हुए नगला वल्देव (महोला) राधा क्रृष्ण प्रांगण में मानव कल्याण सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगरामाचार्य ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रदूषण इतनी ज्यादा मात्रा में फैल चुका जिससे मानव जीवन ही नहीं अपितु पशु पक्षियों की जिंदगी खतरे आ गयी, समूचा विश्व चिन्तित है।

 

इस समस्या का निदान क्या है तो उन्हों ने कहा कि जब कोई समस्या होती तो उसका समाधान भी होता है हम तुलसी पीपल जैसे वृक्ष लगायें व गाँव गाँव घर घर हवन करायें। हवन से बहुत अधिक मात्रा में आक्सीजन प्राप्त होती है। हवन में वायु शोधन की क्षमता होती है।

 

कार्य क्रम की अध्यक्षता आश्रम के महन्त स्वामी चक्रपाणि दास ने की। समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव महासचिव कोमल सिंह, रामदत्त, नेत सिंह आदि कई वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया।

रिपोर्टर:- सुबोध पाठक