बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी। पशु चिकित्सालय को हस्तांतरित राजस्व भूमि की पैमाइश के बाद पशु चिकित्सालय का निर्माण हो रहा है। एसडीएम मीरगंज राजेश चंद्र, सीओ जगमोहन बुटोला तथा एसओ शाही अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर भूमि से अतिक्रमण हटवाया और पशुपालन विभाग को चिह्नित भूमि पर कब्जा दिलाया। चिह्नित भूमि पर लाखों रुपये की लागत से पशु चिकित्सालय का निर्माण हो रहा है। क्षेत्र के गांव आनंदपुर में पांच वर्ष से दबंग नरेंद्र देव पुत्र लीलाधर निर्माणाधीन पशु चिकित्सालय के पास अवैध मकान बनाकर कब्जा किये था लेकिन प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए जहा दंबग द्वारा कब्जा किया गया था उसे जेसीबी मशीन से तुड़वाकर खाली कराते हुए पशु चिकित्सा अस्पताल को सौप दिया। बताते चलें कि गांव आनंदपुर स्थित निर्माणाधीन पशु अस्पताल जो कि विभाग के नाम से आवंटित किया गया था। उस पर कुछ दंबगो द्वारा जबरजस्ती कब्जा कर लिया गया था। इसकी शिकायत प्रशासन से की और प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए तत्काल ही इसे गुरुवार को दबंग के चुंगल से अवमुक्त करा दिया। एसडीएम राजेश चंद्र ने बताया कि कब्जा धारक को 4 दिसंबर 2019 को खाली करने का नोटिस तालीम किया गया था लेकिन कब्जा नही हटाया। गुरुवार को जेसीबी से तुड़वाकर कब्जा मुक्त कराया गया है।
बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव