रायबरेली:- जनपद रायबरेली के लालगंज में दहेज की मांग को लेकर महिला की हत्या के मामले का मुकदमा सरेनी पुलिस ने लिखा है। मृतका को लालगंज पुलिस ने नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सरेनी थाना क्षेत्र के ठकुराइनगंज निवासिनी नीतू पुत्री रामआसरे का विवाह वर्ष 2018 में अजय निवासी विश्वानाथ खेड़ा के साथ हुआ था। सोमवार की देर शाम रामआसरे को नीतू के बीमार होने की सूचना दी गई। जब वह सरेनी अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि ससुरालीजन नीतू को लेकर लालगंज अस्पताल गए हैं। लालगंज अस्पताल पहुंचने पर नीतू मृत अवस्था में मिली। ससुरालीजन नीतू के शव को छांड़कर भाग गए थे। मृतक के गले व पीठ पर चोट के निशान मिले। रामआसरे ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री को कार व पांच लाख रूपये नगदी लाने की मांग को लेकर विवाह के बाद से ही प्रताडि़त किया जाता रहा। इसी बात को लेकर उसकी पिटाई करने के साथ ही गला दबाकर हत्या की गई है। सरेनी पुलिस ने पति समेत सास, ससुर व देवर के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई