रायबरेली:- रेलवे स्टेशन लालगंज पहुंचे डीआरएम ने स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने मौजूद मताहतों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक शर्मा ने उन्हें छह सूत्री ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें लगभग डेढ़ साल से बंद चल रही रेल चलवाए जाने, दिल्ली मेल को ठंड में भी न बंद किए जाने, स्टेशन पर उद्घोषणा प्रणाली लगवाए जाने, सुरक्षा को लेकर जीआरपी चौकी स्थापित कराने, नई रेलगाड़ी चलवाए जाने, यात्री प्रतीक्षालय में बंद ताला खुलवाने जैसी मांगे शामिल हैं। डीआरएम संजय त्रिपाठी ने कहा कि इस रेलखंड का उच्चीकरण चालू है। जिसके बाद रेलगाडि़यों की संख्या व गति दोनो में वृद्धि की जाएगी। उन्होंने रायबरेली से उन्नाव तक नई रेलगाड़ी चलाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि वार्षिक व अर्धवार्षिक निरीक्षण के तहत वह लालगंज रेलवे स्टेशन आए हैं। ताकि स्टेशन पर मौजूद यात्री सुविधाओं का निरीक्षक कर सकें और यहां की खामियों को दूर कराया जा सके। आरक्षण खिड़की का समय बढ़ाए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि यदि टिकट आरक्षण की संख्या बढ़े तो खिड़की खुलने का समय भी बढ़ाया जा सकता है। बाईपास रोड़ पर बने रेल ओवर ब्रिज में दरार की बाबत उन्होंने कहा कि वह नेशनल हाइवे का मामला है, मार्ग डीएम के निर्देश पर बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं के संवर्धन व खामियों को दूर करने के उद्देश्य से आए हैं। कोई कमी मिलेगी तो उसे दूर किया जाएगा। इस मौके पर व्यापारी नेता रोहित सोनी, मदन मिश्रा, स्टेशन अधीक्षक मुस्तकीम खान आदि मौजूद रहे।
रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई