रायबरेली: कानपुर ने लखनऊ व प्रयागराज ने फैजाबाद को हराया


स्व.जगेश्वर सिंह जूदेव स्मारक प्रांतीय फुटबाल टूर्नामेंट का चौथा दिन


रायबरेली:- रायबरेली के लालगंज में स्व.जगेश्वर सिंह जूदेव स्मृति प्रांतीय फुटबाल टूर्नामेंट के पहले मेच में विजय स्पोर्टिंग क्लब ने स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ को 1-0 से तथा दूसरे मैच में नार्दन सेंट्रल रेलवे प्रयागराज की टीम ने 2-0 से स्पोर्ट्स हास्टल फैजाबाद की टीम को हराया। पहला मैच विजय स्पोर्टिंग क्लब कानपुर व स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ के मध्य खेला गया। खेल के पहले हाफ में दोनो ही टीमें कड़ी टक्कर के चलते कोई गोल नही कर सकी। दूसरे हाफ एवं खेल के 52 वें मिनट में कानपुर टीम के खिलाड़ी अंशुल बुधियाल ने पहला गोल मारकर अपनी टीम का खाता खोला और यही गोल निर्णायक साबित हुआ। खेल के अंत तक दोनो ही टीमें अन्य कोई गोल नही कर सकी। दूसरा मैच नार्दन सेंट्रल रेलवे प्रयागराज तथा स्पोर्ट्स हास्टल फैजाबाद के मध्य खेला गया। फैजाबाद के खिलाडि़यों के शानदार प्रदर्शन पर प्रयागराज टीम के खिलाड़ी भारी पड़ गए। खेल के 57वें मिनट में प्रयागराज के शाहिद ने पहला तथा 62वें मिनट में कमालुद्दीन ने दूसरा गोल मार कर टीम को 2-0 से विजय दिलाई। निर्णायक मंडल के रूप में आब्जर्वर एमएस बेग समेत रेफरी इफ्तिखार, हाजी मुनव्वर, इरशाद, प्रदीप मिश्र, विनय व आरिफ मौजूद रहे।


रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई