आधुनिक रेलडिब्बा कारखाना में बढ़ रही ठेकेदारी से आए दिन हो रही दुर्घटनाएं
रायबरेली:- आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना लालगंज में हो रहे डिब्बा निर्माण में बढ़ती ठेकेदारी की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं लेकिन जिम्मेदार बजाय इन घटनाओं से सबक लेकर उनमें सुधार करने के घटनाओं को छिपाकर खानापूरी करने मे जुटे हैं। लगातार डिब्बा शंटिंग के दौरान घटनाए हो रही हैं लेकिन जिम्मेदारी पिछली घटनाओं से कतई सबक नही ले रहे। बीती देर रात भी ऐसी ही घटना घटी। जब फिनिशिंग शाप में डिब्बा शंटिंग के दौरान उसके पहिये पटरी से उतर गए। भले ही कोई हादसा न हुआ हो लेकिन यह बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। माना जा रहा है कि यदि डिब्बा डिरेल होते समय पटरियों के नीचे कर्मचारी काम कर रहे होते तो दुर्घटना बड़ी हो सकती थी। हालांकि पिछली घटनाओं की तरफ इस बार भी जिम्मेदारों ने घटना को मामूली बताते हुए आनन फानन क्रेन मंगाकर डिब्बा पटरियों पर खड़ा करा दिया। बताते चलें कि 2100 से अधिक डिब्बा उत्पादन का लक्ष्य विर्तमान वित्तीय वर्ष में दिया गया है जिसके चलते कर्मचारी दबाव में काम कर रहे हैं। सरकारी कर्मचारियों की कम संख्या के चलते ठेकेदारी प्रथा तेजी से बढ़ती जा रही है। लगभग सभी काम ठेकेदारी प्रथा पर हो रहे हैं। जिसके चलते यहां लापरवाही भी खूब देखने के मिल रही है। अप्रशिक्षित कर्मचारी भी यहां पर तकनीकी कामों में हांथ बटाते देखे जाते हैं हालांकि जब किसी जिम्मेदार से इस बाबत पूंछा जाता है तो वह हमेशा यह कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं कि अप्रशिक्षित लोग सिर्फ समान उठान व मदद करने के लिए रखे गए हैं।
रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई