रायबरेली: प्याज के स्टाक का सत्यापन करने मंडी पहुंचे एसडीएम


रायबरेली:- मंडी समिति लालगंज पहुंचे उपजिलाधिकारी जीतलाल सैनी ने प्याज की दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकान में उपलब्ध स्टाक व उसके दाम का सत्यापन भी किया। प्याज के थोक विक्रेता नफीस की दुकान पर प्याज नही मिला। मुन्ना गुप्ता की दुकान में महज 7 कुंतल प्याज मिला। उसने 50 व 52 रूपये में प्याज बेचा था। प्याज खरीदने वाले फुटकर व्यापारियों से एसडीएम ने जानकारी ली। इसी प्रकार आजाद एंड ब्रदर्श में 82 कुंतल व चांद एंड ब्रदर्स की दुकान में 56 कुंतल प्याज मिला।खलील अहमद की दुकान के बाहर सस्ते प्याज का बैनर लगाकर स्टाल लगवाया गया था। वहां फुटकर में प्याज बेचा जा रहा था। किसान वीरेंद्र सिंह, हरिश्चंद्र, संदीप, रोहित व नरेंद्र आदि ने बताया कि उन्होंने आढ़त के व्यापारियों के यहां 45 रूपये में प्याज बेचा था। जांच के दौरान आपूर्ति निरीक्षक मुबीनुद्दीन सिद्दीकी, हरेंद्र सिंह, मंडी सचिव मुकेश जायसवाल समेत प्रेम बाबू सचान आदि मौजूद रहे।







रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई