रायगढ़:- रायगढ़ जिला कलेक्टर श्री यशवंत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा राजस्व एवं जिला पुलिस को आपस में सामंजस्य रखकर दीगर प्रांत से परिवहन कर जिले में लाए जा रहे अवैध धान की तस्करी पर रोक लगाने महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दोनों विभागों को दिए गए हैं ।
गत दिनों पुलिस अधीक्षक महोदय रायगढ़ द्वारा थाना/चौकी स्टाफ के अतिरिक्त दिगर प्रांत से आ रहे अवैध धान के परिवहन को रोकने के लिए निरीक्षक आशीष वासनिक एवं निरीक्षक युवराज तिवारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है जो राजस्व टीम के साथ विशेषकर ओडिशा से लगने वाली सीमा पर निगाह रखे हुए हैं। निरीक्षक आशीष वासनिक की टीम थाना क्षेत्र सरिया, डोंगरीपाली, बरमकेला के क्षेत्र में सक्रिय है तथा निरीक्षक युवराज तिवारी की टीम थाना क्षेत्र पुसौर, चक्रधरनगर, तमनार क्षेत्र में अवैध धान की तस्करी पर निगाहें रखे हुए हैं । इसी क्रम में आज दिनांक 15.12.19 के सुबह निरीक्षक आशीष वासनिक को मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा प्रान्त से अवैध रूप से धान परिवहन एक स्वराज mazda वाहन के जरिए जिले में प्रवेश करने की तैयारी में है जिस पर टी.आाई. वासनिक व उनकी टीम द्वारा ग्राम रिसोड़ा के पास सुबह करीब 6:00 बजे घेराबंदी कर माजदा वाहन OD15 E-4359 को पकड़े जिसमें 125 कट्टा वजन 50 क्विंटल धान उड़ीसा प्रान्त का धान कीमत ₹75000 लोड था। वाहन के चालक सम्पदाल पिता हेमसागर सेठ उम्र 30 वर्ष निवासी रिसोड़ा से पूछताछ तस्दीकी कर माजदा वाहन मय धान को धारा 102 crpc के तहत जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु कृषि उपज मंडी बरमकेला को भेजा गया है, जहां संबंधित के विरुद्ध मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावेगी।
रायगढ़ ब्यूरो:- भूपेंद्र सिंह ठाकुर