रुड़की: मेयर ने सफाई नायकों के साथ कि बैठक-सफाई कार्यों में लापरवाही न बरतें जाने के दिये निर्देश……


रुड़की:- नगर निगम सफाई नायकों को निर्देशित करते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था एवं नालों की सफाई का कार्यों में तेजी लाई जाए।निगम सभागार में सफाई नायकों के साथ मीटिंग में मेयर गौरव गोयल ने नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की तथा स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने पर अनेक दिशा निर्देश दिए, जिसमें नाला गैंग के रूप में तेरह लोगों की टीम का गठन कर नालों की बेहतर सफाई के साथ-साथ सार्वजनिक शौचालय की भी सफाई व्यवस्था बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि सफाई को लेकर नगर के किसी भी क्षेत्र में लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।उन्होंने कहा कि नगर की जनता की प्रथम उपेक्षा नगर निगम से सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करना तथा नालों की सफाई एवं पानी के निकासी को लेकर है, जिसपर संज्ञान लेकर सफाई नायकों के साथ में आज की मीटिंग में उन्हें इन कार्यों में गति लाने के लिए कहा गया, वहीं सभी सफाई कर्मचारियों को दोपहर का भोजन तथा सर्दी से बचने के लिए गर्म वस्त्र इसी माह अंत तक दिए जाने की भी घोषणा की गई।इसके अलावा स्वच्छता अभियान सर्वेक्षण में रुड़की नगर निगम को उत्तराखंड में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गत वर्ष प्रत्येक कर्मचारी को एक हजार रूपये पुरस्कार के रूप में दिए जाने की घोषणा को मेयर गौरव गोयल ने इसी सप्ताह पुरस्कार राशि उनके खाते में दिए जाने की भी घोषणा की।इस अवसर पर सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार, अमित कुमार सहित सभी सफाई नायक मौजूद रहे।



उत्तराखंड ब्यूरो:- अंकित गुप्ता