इटावा:- जसवंतनगर माह के तीसरे शनिवार पर जसवंतनगर थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस में आये एक फरियादी को सुनकर मौके पर निस्तारण किया। कुछ मामले राजस्व विभाग से संबधित थे। इसके निस्तारण के लिए मौके पर टीम भेजी गई। थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस में पुलिस थाना प्रभारी अनिल कुमार स्वयं मौजूद रहे। उनके समक्ष एक फरियादी की शिकायत थी की उसकी पत्नी अपने मायके में रहती है ससुराल नही रहना चाहती जब कि पति सहित ससुरालीजनों द्वारा कई वार बुलाया गया लेकिन वह नही आ रही है निपटारा कराया जाए तो प्रभारी अनिल कुमार ने पत्नी व परिजनों से बातचीत कर मामले की सुनवाई की। अन्य शिकायतो को संबंधितो को मौके पर जाकर मामले की जांच करने को कहा व शेष को जांच के उपरांत निस्तारित करने संबंधित निर्देश दिए गए।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक