संभल:- संभल के चंदौसी एक निजी आवास पर रुक कर प्रेस वार्ता रखी और उत्तर प्रदेश में तेजी से हो रहे बालात्कार का जिम्मेदार नहरू खानदान को ठहराते हुए कहा राहुल गाँधी पर आपराधिक मुकदद्मे होने चाहिए और तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए।
संभल नेपाल बॉर्डर पर आयोजित होने वाले संत सम्मलेन में सहभागिता करने जा रही विश्व हिन्दू परिषद् की साध्वी प्राची जनपद संभल के चंदौसी एक निजी आवास पर रुक कर प्रेस बार्ता रखी और उत्तर प्रदेश में तेजी से हो रहे बालात्कार का जिम्मेदार नहरू खानदान को ठहराते हुए कहा राहुल गाँधी पर आपराधिक मुकदद्मे होने चाहिए और तुरंत कार्यबाही होनी चाहिए राहुल गाँधी हिन्दुस्तान की छबि खराब करने का काम कर रहे है गलत व्यान बाजी करके, चाहे कोई भी बालात्कारी हो उस पर कोई दलील या अपील नहीं होनी चाहिए ऑन दा स्पॉट बालात्कारी के साथ फैसला होना चाहिए हैदराबाद में जो कार्यबाही हुई है में उसका समर्थन करती हूँ बहुत अच्छी कार्यबाही हुई।
संभल ब्यूरो:- सरफराज अंसारी