संभल: उपद्रव का वीडिओ हुआ वायरल, पुलिसे ने जारी किये उपद्रवियों की फोटो, देखे


संभल:- जिला संभल में उपद्रव का वीडिओ वायरल हुआ है.उपद्रवी रोडवेज बस को ईंट पत्थरों से तोड़ रहे हैं.उधर पुलिस ने भी उपद्रवियों के फोटो जारी कर उपद्रवियों को पकड़वाने में मदद की अपील की है.पुलिस ने पहचान पता बताने वाले का नाम गुप्त रखने का वादा किया है।



सीएए और एनआरसी के विरोध के नाम संभल में करोड़ों रुपए की संपत्ति की तोड़फोड़ में से एक बदायूं डिपो की रोडवेज बस को तोड़ने का सीसीटीवी का एक वीडिओ आज वायरल हुआ है.वीडिओ में उपद्रवी बस को ईंट पत्थरों से इस तरह तोड़ते नजर आ रहे हैं जैसे इस राष्ट्रीय संपत्ति से ही उनकी सबसे ज्यादा दुश्मनी है।



19 दिसंबर के संभल के चौधरी सराय के इस वीडिओ को किसी ने सीसीटीवी से निकालकर वायरल किया है, उधर संभल हिंसा में पुलिस पर पथराव हमले और तोड़फोड़ के बावन  फोटो पुलिस ने जारी किए हैं। उपद्रवियों के चिन्हीकरण के बाद जारी इन फोटोज के माध्यम से पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान और पुलिस से उन्हें पकड़वाने में मदद की पुलिस ने अपील की है.पहचान और मदद को गुप्त रखने का पुलिस ने वादा किया है।



कुल मिलाकर जारी फोटो के अनुसार संभल के उपद्रवियों के खिलाफ एक और गिरफ्तारी अभियान के जल्द शुरु होने का कयास लगाया जा रहा है।



संभल ब्यूरो:- सरफराज अंसारी