शाहजहांपुर:- उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब खाना बनाते समय गैस सिलेंडर का पाइप लीकेज होने से एक घर में आग लग गई आग में गृह स्वामिनी उसका जवान पुत्र और मासूम पौत्र झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए घटना के वक्त दमकल पुलिस के उपकरण दगा दे गए ग्रामीण अनमोल सिंह ने रिलायंस टावर से आग बुझाने वाला सिलेंडर लाकर किसी तरह आग पर काबू पाया सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी झुलसे हुए घायलों के लिए जरियनपुर अस्पताल भिजवाया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
दरसल घटना मिर्जापुर कस्बे की घनी आबादी की है। जहाँ थाना परौर क्षेत्र के ग्राम जरौली निवासी पंडित राम नरेश दिवेदी की पत्नी 50 वर्षीय महारानी खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर में पाइप लगा रही थी अचानक पाइप लीकेज होने से भयंकर आग लग गई आग इतनी भयंकर थी कि महारानी व उनका 22 वर्षीय पुत्र कुलदीप व 8 वर्षीय पौत्र अनमोल गंभीर रूप से झुलस गए मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जरियन पुर सीएससी भिजवाया जहां से गंभीर हालत होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
शाहजहांपुर: उदित शर्मा