शाहजहाँपुर: गन्ना जलाकर मूल्य वृद्धि को लेकर जगह जगह किया चक्का जाम


शाहजहाँपुर:- उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में भारतीय किसान यूनियन (राजनैतिक) उत्तर प्रदेश संगठन से जुड़े किसान नेताओं व किसानों ने गन्ना पेराई सत्र 2019-20 हेतु करने का राज्य परामर्श एवं मूल्य में पुनर्विचार कर ₹450 कुंटल किए जाने के संबंध में आज शाहजहांपुर के कचहरी चौराहा पर धरना प्रदर्शन कर किया चक्का जाम किसान नेता अजीत सिंह ने कहा कि आज जगह-जगह प्रदर्शन की वजह से सारे किसान शाहजहांपुर नहीं आ सके हैं आज ही जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन देने आए हैं। और आगाह करने आए हैं| कि अगर किसानों के ख़िलाफ़ दर्ज फर्जी और पराली जलाने में नामजद किसानों के मुक़दमें वापस नहीं लिए गए और गन्ना मूल्य समर्थन पुनर्विचार नहीं किया तो दिनांक 21 तारीख को सभी किसान कृषि यंत्रों के साथ खिरनी बाग रामलीला मैदान में कृषि यंत्र से मैदान की जुताई कर वहां पर विरोध प्रदर्शन कर गन्ने को आग के हवाले करेंगे और साथ ही जो आवारा सांड घूम रहे हैं| उनको लाकर के शाहजहांपुर सिटी में खिरनी बाग चौराहे पर लाकर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।


गन्ना मूल्य वृद्धि को लेकर किसान यूनियन के नेताओं ने चौराहे और हाइवे किया जाम साथ ही गन्ने को किया आग के हवाले।


किसान यूनियन ने गन्ने के रेट बढ़ाने की मांग को मोर्चा खोल दिया यूनियन ने यहाँ राजीव चौक पर गन्ना जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।


किसानों का कहना है| कि सरकार धान और गेहूं का रेट तो बढ़ा रही है लेकिन गन्ने का रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई।


इसी बात से नाराज किसान यूनियन ने आज तहसील के राजीव चौक पर धरना प्रदर्शन कर गन्ने को आग के हवाले कर दिया और उत्तर प्रदेश योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।


शहर में जाम को देखकर मौके पर आईं सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन लेकर धरना प्रदर्शन खत्म कराया वहीं किसान नेताओं ने चेतावनी दी है। कि अगर सरकार ने जल्दी गन्ने के रेट में बढ़ोतरी नहीं की तो वह पूरे जिले भर में चक्का जाम करेंगे।


भारतीय किसान यूनियन (राजनैतिक) उत्तर प्रदेश संगठन से जुड़े किसान नेताओं व किसानों ने गन्ना पेराई सत्र 2019-20 हेतु करने का राज्य परामर्श एवं मूल्य में पुनर्विचार कर ₹450 कुंटल किए जाने के संबंध में नेशनल हाईवे 24 पर लगाया जाम। तिलहर पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगल सिंह रावत सहित पुलिस फोर्स ने आश्वासन देकर खुलवाया जाम।


मंगल सिंह रावत पुलिस क्षेत्राधिकारी तिलहर को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित चार बिंदुओं का दिया ज्ञापन


शाहजहाँपुर ब्यूरो:- उदित शर्मा