शाहजहाँपुर: लॉ छात्रा के रेप के आरोपी पूर्व गृह मंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती कोर्ट में हुए पेश


शाहजहाँपुर:- लॉ छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरवस्ती की शनिवार को कोर्ट में पेशी हुई जहाँ पेशी के दौरान चिन्मयानंद से कोर्ट में पत्रावली पर हस्ताक्षर कराए गए इसके बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया अब मामले में छह जनवरी को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद को एसआइटी ने लॉ छात्रा से दुष्कर्म के मामले में 20 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था तब से अभी तक चिन्मयानंद जेल में बंद हैं। जिला जज की और से चिन्मयानंद की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई थी जिसके बाद उनकी जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई भी पूरी हो चुकी है। लेकिन फैसला अभी सुरक्षित रखा गया है। उधर, दुष्कर्म मामले में चिन्मयानंद की शनिवार को सीजेएम कोर्ट में पेशी होनी थी दोपहर में चिन्मयानंद को पुलिस सुरक्षा में कचहरी लाया गया जहां उन्हें सीजेएम की कोर्ट में पेश किया गया इस दौरान कोर्ट रूम में केस से जुड़़ी पत्रावली पर चिन्मयानंद से दस्ताखत कराए गए। इसके बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा में वापस जेल भेज दिया गया है।


शाहजहाँपुर ब्यूरो:- उदित शर्मा