शाहजहाँपुर: पागल कुत्ते का लोगो में खौफ, दो दर्जनो से अधिक लोगो को किया घायल


शाहजहाँपुर:- उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर के थाना एवं ब्लॉक खुटार में घूम रहे एक पागल कुत्ते ने करीब दो दर्जनों से अधिक लोगों को काटकर गंभीर घायल कर दिया है। घायलों ने अपना इलाज खुटार के सरकारी अस्पताल में कराया है। नगर के मोहल्ला नारायनपुर निवासी राजू ने बताया है कि मंगलवार सुबह उसका आठ वर्षीय पुत्र चिराग घर के बाहर खेल रहा था उसी समय  नगर में घूम रहे एक पागल कुत्ते ने पीछे से आकर काट लिया। जिससे वह घायल हो गया मोहल्ले के लोगो ने लाठी डंडो से फटकार के उस कुत्ते से बच्चे को बमुश्किल बचा सके। परिवार के लोग उसे खुटार अस्पताल लेकर आये जहा डॉक्टर ने घायल का इलाज किया उधर, खुटार के मोहल्ला नौगवां कोट निवासी नन्हें कुमार की आठ वर्षीय पुत्री नैंसी, सरोजनीनगर निवासी 32 वर्षीय अशोक कुमार, पश्चिमी गढ़ी निवासी 35 वर्षीय बबलू, नारायनपुर निवासी 20 वर्षीय मोहम्मद दानिश, सरोजनी नगर निवासी 55 वर्षीय सुजातअली, अनिल कुमार का 9 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार, अनिल कुमार, 35 वर्षीय पप्पू कुमार, गांव नवदिया कुइयां निवासी अखिलेश कुमार, गांव सिल्हुआ निवासी 60 वर्षीय प्रीतपाल, गांव मलिका निवासी 25 वर्षीय प्रितविन्दर, गांव पिपरिया निवासी 45 वर्षीय कामता, गांव खंडसार निवासी उमाकांत की पत्नी खजाना देवी, गांव रसवां कलां निवासी शिवनारायन सिंह की 65 वर्षीय पत्नी बड़ी वेटी, गांव सरेली निवासी 55 वर्षीय छोटे अली को पागल कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया। घायलों ने खुटार के सरकारी अस्पताल में इलाज कराया है। पागल कुत्ते के काटने से लोग परेशान है।


शाहजहाँपुर ब्यूरो:- उदित शर्मा