सूरजपुर: शांति पूर्ण 5 साल पूरा होने पर पंचों को शाल भेंट कर किया गया सम्मानित


सूरजपुर:- विकासखंड रामानुजनगर का सबसे बड़ा ग्राम पंचायत ग्राम तिवरागुड़ी हैं जो 20 वार्डो में विभाजित है जिसकी जनसंख्या लगभग 4000 से भी अधिक है पंचायत सचिव कुंजलाल राजवाड़े जी के द्वारा सरपंच जनपद सदस्य सहित 20 वार्डो के पंचों को बुलाकर शांतिपूर्वक 5 वर्ष पूरा होने पर आम सभा बैठक कर सभी को सम्मान पूर्वक श्रीफल और शाल देकर सम्मानित किया गया जो अपने में एक आदर्श ग्राम पंचायत का परिचय देता है ग्राम पंचायत के सरपंच व पंच ने भी शांति पूर्व 5 साल पूर्ण करने पर एक दूसरे को बधाई दीये इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीजय लाल सिंह जनपद सदस्य श्रीमती शिवकुमारी सिंह भाजपा मंडल महामंत्री सुमन्त साहू हरि प्रकाश रवि सुखमन रवि सोनिया रवि विमला सिंह बंधु सिंह बाल सायं सावित्री प्रजापति रनमेत यादव, रामजल यादव, राम बाई, रामलाल जगेसिया सिंह, रंगालो सिंह, राम सिंह, सहोदरी सिंह, छत्रपाल सिंह, सूरना परहिन सिंह, कविता सिंह, सुमारू सिंह, धनेश्वर सिंह सहित सभी पंच उपस्थित रहे।



सूरजपुर ब्यूरो:- नन्दलाल यादव