दिनदहाड़े चली गोली से थर्राया शाहजहांपुर
शाहजहांपुर की बहुचर्चित जोड़ी कमल गिरन के बेटे राकेश यादव की हत्या से फैली सनसनी
शाहजहांपुर:- जनपद शाहजहांपुर के pwd ऑफिस के अंदर घात लगाए बैठे बदमाशों ने गिरन के बेटे को गाड़ी से उतरते ही उन पर बरसाई गोलियां सात राउंड फायरिंग में चार गोलियां राकेश यादव को लगीं तो वहीं तीन गोलियां उनके ड्राइवर सोनू को लगी हैं जहां सोनू अपनी जिंदगी और मौत के बीच में जूझ रहा है।
Pwd ऑफिस में कई राउंड हुई फायरिंग की सूचना पर मौके पर एसपी डीएम सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद
थाना सदर बाजार के ऑफिसर कॉलोनी स्थित पीडब्ल्यूडी ऑफिस में सोमवार दोपहर गोलियों की आवाज से दहशत फैल गई। कार्यालय के अंदर ही पीडब्ल्यूडी ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना में ठेकेदार का निजी सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गया आशंका जताई जा रही है। कि ठेके को लेकर हुए विवाद के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया है| बता दें कि जिस कार्यालय में गोलियां चली वह डीएम और एसपी आवास से चंद कदमों की दूरी पर ही स्थित है। साथ ही सबसे बड़ी चौकानें वाली बात यह है|कि उक्त Pwd के ऑफिस के सारे कैमरे बंद पाए गए इससे यह साबित होता है|की कहीं ना कहीं Pwd के किसी अधिकारी या कर्मचारी के मिले होने की संभावना व्यक्ति की जा रही है। वहीं घटना के बाद से ही पूरे इलाके में लोगों के बीच डर का माहौल बन गया है।
कटिया टोला निवासी राकेश यादव राजकीय ठेकेदार है| सोमवार को ठेकों के टेंडर के विवाद में जब ठेकेदार राकेश यादव आफिस के पोर्च में प्राइवेट सुरक्षा गार्ड के साथ खड़े थे तभी वहां पहुंचे बदमाशों ने गोलियां बरसाकर राकेश यादव व उनके सुरक्षा गार्ड के गोली मार दी। दोनों लोगों को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां पर राजकीय ठेकेदार राकेश यादव को मृत घोषित कर दिया तथा उनके प्राइबेट सुरक्षा गार्ड का इलाज चल रहा है|जानकारी पाकर भारी सुरक्षा बल घटना स्थल पर पहुंच गया।
शाहजहांपुर ब्यूरो:- उदित शर्मा