इटावा:- जिला इटावा के जसवंतनगर कस्वे के मोहल्ला कोठी कैस्त मे स्थिति ब्राइटेंड पब्लिक स्कूल एजूक्रेशनल एकेडमी मे स्वस्थ भारत शीर्षक के तहत फास्ट फूड एवं जंक फूड जागरूकता रैली का आयोजन किया गया इस रैली का उददेश्य जंक फूड को त्याग करना और संतुलित आहार को ग्रहण करना है।
इस रैली का शुभारम्भ स्कूल के अध्यक्ष रामधन धनगर ने हरी झंडी दिखाकर किया इस अवसर पर उन्होने कहा कि संतुलित आहार लेने से ही हमारे शरीर का सर्वागीण विकास सम्भव है अतः बच्चो को ऐसे आहारो पर रोकना चाहिए इससे स्वास्थय खराब होने की सम्भावनाए ज्यादा रहती है यह रैली केठी कैस्त स्कूल से प्रारम्भ हुई और रामलीला रोड, हिंदू विद्यालय इंटर कालेज, नगर पालिका परिषद, छेटा चौराहा, सदर बाजार, बस स्टेन्ड, जीजीआईसी, रामलीला तिराहा होती हुई अपने गन्तब्य सथान पर समाप्त हुई इस रैली मे शामिल छात्र छात्राए हाथो में तख्तिया लिये हुये थे जिनपर की श्लोग्न लिखे हुये थे जिनपर जंग फूड व फास्ट फूड न खाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था इस रैली को सफल बनाने के लिए स्कूल के अध्यापक संतोष कुमार, शैलेन्द्र कुमार, मनीष कुमार, अरविंद कुमार, सुनील कुमार, सौदान सिंह आदि अध्यापको का सहयोग रहा स्कूल के बच्चो एवं समस्त अध्यापको ने इस रैली से पूर्व विद्या की देवी मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना की।
विशेष संवाददाता:- सुबोध पाठक